बदायूं में जमीन की रंजिश ने लिया खतरनाक मोड़, युवक पर चाकू से हमला

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बदायूं, अमृत विचार: थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव सिवाया हामिदपुर निवासी प्रकाश उर्फ रामप्रकाश ने तहरीर देकर बताया कि 29 अप्रैल को दो युवक उनके बेटे बृजेश को शादी समारोह में ले गए थे। रात लगभग साढ़े 11 बजे बृजेश लौटे। अपने चचेरे भाई सुरेश के साथ शौच के लिए जंगल पर गया।

वापस लौटते समय गांव निवासी युवक गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर युवक और उसकी पत्नी बृजेश को जबरन पकड़कर अपने घर पर ले गए। सुरेश ने शोर मचाया तो प्रकाश, उनकी पत्नी सावित्री, सुरेश युवक के घर की ओर गए।

आरोप है कि वहां युवक, उसकी पत्नी व दो अन्य लोग जान से मारने की नीयत से बृजेश पर चाकू से हमला कर रहे थे। आरोपी मरणासन्न हालत में छोड़कर चले गए। प्रकाश बृजेश को थाने लेकर गए।

चिकित्सक ने जिला अस्पताल भेजा। जहां पता चला कि बृजेश के हाथ-पैर टूटे हैं। युवक से उनकी जमीन की रंजिश चल रही है। प्रकाश ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें- बदायूं : संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, मायका पक्ष ने की पोस्टमार्टम कराने की मांग

संबंधित समाचार