भारत के जवाबी करवाई से डरा पाकिस्तान, विदेश मंत्री बोले-अगर भारत रुका तो हम भी पीछे हटने को तैयार

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

इस्लामाबाद। भारत की ओर से ओपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान बौखलाया है। यही कारण है कि दोनों देशों के बीच तनाव  बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान पहले ही कई देशों के साथ संपर्क साध रहा है। जिसके लिए पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने शुक्रवार को कहा था कि उनकी सरकार तनाव कम करने के लिए ईरान, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, चीन और क़तर के राजनयिकों से संपर्क में लगी हुई है।  

पाकिस्तान विदेश मंत्री का बयान 

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने शनिवार को कहा कि यदि भारत और हमले नहीं करता है तो उनका देश तनाव कम करने पर विचार करेगा। इशाक डार ने साथ ही कहा कि यदि भारत ने कोई हमला किया तो ‘‘हम भी जवाब देंगे।’’ डार ने पाकिस्तान के ‘जियो न्यूज’ से कहा कि जब दो घंटे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने नयी दिल्ली से बात करने के बाद उनसे संपर्क किया था तो उन्होंने उन्हें भी यही संदेश दिया था। डार ने कहा, ‘‘हमने जवाब दिया क्योंकि हमारे धैर्य की सीमा खत्म हो गई है। अगर वे यहां रुक जाते हैं तो हम भी रुकने पर विचार करेंगे।’

ये भी पढ़े : चीन को याद आया मौलिक हित, भारत-पाक संघर्ष पर बोला, 'तनाव बढ़ने से बेहद चिंतित, दोनों पक्षों से शांति का आग्रह'

संबंधित समाचार