कासगंज: वाहन की टक्कर से युवक की मौत...परिजनों में मचा कोहराम
कासगंज, अमृत विचार। अमांपुर मार्ग पर गल्ला मंडी के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सदर कोतवाली के नगला हीरा निवासी कालीचरन (26) पुत्र बुद्धसेन शुक्रवार की शाम 6:30 बजे बाइक से एटा के क्षेत्र देहात कोतवाली के गांव मरथरा के समीप ग्राम नगला निवारिया एक शादी के कार्यक्रम में गए हुए थे। शनिवार की सुबह लगभग 6:00 वापस अपने गांव आ रहा था। गल्ला मंडी के समीप उसमें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर से वह गंभीर घायल हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे पर राहगीर एकत्रित हो गए। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हादसे की जानकारी उसके परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंच गए। उसका शव देखकर परिजन चीत्कार कर उठे। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। सदर कोतवाली थाना प्रभारी लोकेश भाटी ने बताया मृतक के परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, फिलहाल अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।
तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
नगला हीरा निवासी कालीचरन (26) की सड़क हादसे में मौत हो गई। उसकी मौत से उसकी 13 वर्षीय पुत्री सावित्री, 8 वर्षीय पुत्र अजय एवं 6 वर्षीय पुत्र विजय के सिर से पिता का साया उठ गया। पत्नी मीरादेवी का रो रो कर बुराहाल है।
