शहजहांपुर: वाहन चोर गिरोह का खुलासा...चोरी की बाइक समेत छह गिरफ्तार
शाहजहांपुर, अमृत विचार। एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान चौक कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया। पुलिस ने छह वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी की छह बाइक, फर्जी नंबर प्लेट, दो मोबाइल फोन, रायफल व कारतूस बरामद किया है। पकड़े गए वाहन चोर सिंधौली क्षेत्र के है।
चौक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर को शनिवार की सुबह सूचना मिली कि बरेली मोड़ के निकट एक नर्सिंग कालेज के सामने खाली पड़े प्लाट में कुछ वाहन चोर बैठे हैं। पुलिस ने घेराबंदी करके वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए वाहन चोर उमेश, गुलफाम, इमरान, संजीत निवासी भटपुरा रसूलपुरा थाना सिंधौली, जनाब निवासी लोधीपुर थाना रोजा व नूर मोहम्मद निवासी शांतिपुरम कालोनी थाना रोजा है।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक रायफल, दो कारतूस, छह चोरी की बाइक, दो मोबाइल फोन, औजार, 6 फर्जी नंबर प्लेट, 4 असली नंबर प्लेट, एक टार्च बरामद की है। अभियुक्त उमेश पर विभिन्न धाराओं 8, गुलफाम पर एक, इमरान पर एक, जनाब पर 11, संजीत पर एक और नूर मोहम्मद पर 7 मुकदमें दर्ज है। पकड़े वाहन चोर अंतर जनपदीय है, जो अन्य जिलों से वाहन चुराकर बेचते हैं। पुलिस ने सभी अभियुक्तों का चालान कर दिया। टीम में उप निरीक्षक शिवम कुमार चौधरी, इतेश तोमर, सुशांत रावत, रविन्द्र नाथ आदि थे।
