Kanpur में तेज रफ्तार डीसीएम ने युवक को कुचला, मौत: आरोपी वाहन चालक हिरासत में, इकलौते बेटे को खोने से परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कालपी रोड पर तेज रफ्तार डीसीएम ने युवक को कुचल दिया। नौकरी करके लौट रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। एकलौते बेटे की हादसे में मौत की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लिया है। 

नवाबगंज के आजादनगर छग्गामल बगीचा निवासी परमेश्वरीदीन यादव प्राइवेट नौकरी करते है। उनका 19 वर्षीय बेटा अंशू भी विजयनगर चौराहा के पास एक प्रतिष्ठान में नौकरी करता था। मां आशा की कई साल पहले मौत हो चुकी है, परिवार में पिता के साथ एक छोटी बहन खुशबू है। 

परमेश्वरीदीन ने बताया कि शुक्रवार शाम को अंशू काम से वापस लौट रहा था, तभी कालपी रोड पर पनकी की तरफ से आ रही तेज गति डीसीएम ने उसे कुचल दिया। वाहन की गति इतनी तेज थी कि ब्रेक लगाने पर कुछ दूर तक घिसटती गई। घटना विजयनगर चौराहा से कुछ दूरी पर श्रीभोजनालय के सामने हुई। सूचना पर पहुंची पु़लिस ने वाहन चालक को पकड़ लिया। अंशू के समीप के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ब्राडडेड घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- Kanpur: आईडीएच में छाया न पानी, रह गए मात्र तीन बेड, सीएमओ और जीएसवीएम के प्राचार्य ने जाना अस्पताल का हाल, कही ये बात...

 

संबंधित समाचार