Kanpur में 11वीं के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान; दरवाजा तोड़कर निकाला गया शव, पिता बोले- पता नहीं, बेटे को किस बात का तनाव था
कानपुर, अमृत विचार। हनुमंत विहार में 11वीं के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। जब दो घंटे बाद भी बेटा कमरे से बाहर नहीं निकला तो मां ने खिड़की से झांककर देखा और चीख पड़ीं। छात्र का शव फंदे से लटका था। परिजनों व पुलिस को सूचना देकर दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला गया। घरवालों के अनुसार बेटे ने खुदकुशी क्योंकि इसका कारण स्पष्ट नहीं है।
खाड़ेपुर योगेंद्र विहार निवासी रमाकांत साहू फल का ठेला लगाते हैं। उनका 15 वर्षीय बेटा ऋषभ 11वीं का छात्र था। इसी माह उसने दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। परिवार में मां ऊषा व बड़ा भाई किशन मुंबई में नौकरी करता है। ऊषा ने बताया कि ऋषभ शुक्रवार दोपहर 2 बजे स्कूल से लौटा था। कुछ देर के लिए कमरे में रुका इसके बाद दूसरे खंड पर बने कमरे में सोने की बात कहकर चला गया।
शाम 5 बजे तक जब वह नीचे नहीं आया तो मां उसे बुलाने गई। काफी देर तक दरवाजा पीटा, लेकिन नहीं खुला। फिर दूसरी छत पर जाकर रोशनदान से झांका तो बेटे का शव फंदे से लटकता देख चीख पड़ी। घटना की जानकारी पति व पुलिस को देने के साथ ही पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर गए। साड़ी का फंदा काटकर शव नीचे उतारा। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद घटनास्थल का जायजा लिया। रमाकांत ने बताया कि आखिरकार बेटे को किस बात का तनाव था, इसका कारण स्पष्ट नहीं है।
