Amethi murder : छोटे भाई की पीट-पीट कर हत्या, इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

वारदात को अंजाम देकर घर से भाग निकला हत्यारोपी, आरोपित भाई की तलाश में जुटी पुलिस

Murder of younger brother in Amethi: जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खौपुर बुजुर्ग गांव में शुक्रवार रात नशे में धुत युवक ने अपने छोटे भाई शनि (30) को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जब परिजन आरोपित की तरफ दौड़ तब वह घटनास्थल से भाग निकला। मरणासन्न हालत में परिजनों ने शनि को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया, लेकिन हालत नाजुक होता देख डॉक्टरों ने उसे केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया। जहां, इलाज के दौरान शनि ने दम तोड़ दिया। 

संग्रामपुर प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह के मुताबिक, क्षेत्र के खौपुर बुजुर्ग गांव में  शनि मजदूरी करता था। वह संयुक्त परिवार में पत्नी संगीता और चार बच्चों के साथ रहता था। शुक्रवार रात बड़ा भाई मनीराम शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा और किसी बात को लेकर शनि से झगड़ा करने लगा। शनि के विरोध करने पर मनीराम मारपीट करने लगा। परिजनों का कहना है कि इस बीच मनीराम ने छोटे भाई पर वजनदार हथियार से वार कर दिया। जिसके बाद शनि लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़ा। शोर शराबा सुनकर परिजन मनीराम की तरफ दौड़ पड़े तब तक आरोपित वहां से भाग खड़ा हुआ।

्पड़ोसियों की मदद से परिजनों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शनि को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया, लेकिन हालत नाजुक होता देख डॉक्टरों ने उसे केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया। शनिवार सुबह इलाज के दौरान शनि की मौत हो गई। जिसके बाद पत्नी संगीता ने जेठ मनीराम के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस मनीराम के खिलाफ गैर-इरातदन हत्या की धारा में प्राथमिकी दर्ज की है। हत्यारोपी की तलाश में पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

यह भी पढ़ें:- पाकिस्तानियों से पूछ लेना ‘ब्रह्मोस’ मिसाइल की ताकत क्या है: CM योगी

संबंधित समाचार