'ऑपरेशन सिंदूर' अभी भी जारी, सीजफाइर के बीच भारतीय वायुसेना का बड़ा बयान, लोगों से की यह खास अपील

'ऑपरेशन सिंदूर' अभी भी जारी, सीजफाइर के बीच भारतीय वायुसेना का बड़ा बयान, लोगों से की यह खास अपील

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने रविवार को कहा कि उसने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान उसे सौंपे गए कार्यों को सटीकता के साथ और राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप सफलतापूर्वक अंजाम दिया। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकवादी ढांचों को नष्ट करने के लिए सात मई को यह अभियान शुरू किया गया था। 

पाकिस्तानी हमलों के बाद सभी जवाबी कार्रवाइयां ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गईं। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने एक बयान में कहा कि ऑपरेशन ‘‘अभी जारी है।’’ उसने कहा, ‘‘चूंकि ऑपरेशन अभी जारी है, इसलिए विस्तृत जानकारी समय आने पर दी जाएगी। वायुसेना ने सभी से अटकलों और अपुष्ट सूचनाओं को फैलाने से बचने का आग्रह किया है।’’ 

भारत और पाकिस्तान ने जमीन, वायु और समुद्र में सभी तरह की गोलाबारी और सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए शनिवार को सहमति जताई। वायुसेना ने कहा कि उसने ‘‘ऑपरेशन सिंदूर में सौंपे गए अपने कार्यों को सटीकता और पेशेवर तरीके से सफलतापूर्वक अंजाम दिया है।’’ 

उसने कहा कि ऑपरेशन ‘‘राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप सोच-समझकर और विवेकपूर्ण तरीके से’’ संचालित किए गए। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार को घोषणा की थी कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने शनिवार शाम पांच बजे से जमीन, वायु और समुद्र पर सभी प्रकार की गोलेबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई है। 

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: राजनाथ सिंह ने ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट का किया शुभारंभ, कहा- रावलपिंडी तक सुनी गई भारतीय सेनाओं की धमक

 

ताजा समाचार

WTC Points Table: धीमी ओवर गति के कारण इंग्लैंड के अंक कटे, डब्ल्यूटीसी तालिका में तीसरे स्थान पर लुढ़का
अभिनेता मुकेश जे भारती व निर्माता मंजू भारती ने प्रमुख सचिव पर्यटन से की मुलाकात
यूपी विवाह योजना के लाभार्थियों को ऑन स्पाट मिलेंगे मैरिज सर्टिफिकेट,  वर-वधू, का होगा आधार वेरीफिकेशन 
Amarnath Yatra 2025 : बाबा के दर्शन को उमड़े भक्त, यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रवाना
एकलव्य वन से शुरू होगी विशिष्ट वनों की स्थापना, CM योगी के निर्देश पर उत्सव के रूप में होगा आयोजित
लखीमपुर खीरी: दबंगों की पिटाई के बाद बुजुर्ग की मौत...बेटे को भी बुरी तरह पीटा