शाहजहांपुर: चालक को झपकी आई तो पेड़ में जा घुसी वैन..बुजुर्ग महिला की गई जान
खुटार, अमृत विचार। चालक को झपकी आने से ओमनी वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जाकर टकरा गई। तेज धमाका की आवाज सुनकर लोग दौड़ कर पहुंच गए। सड़क दुर्घटना में वाहन में सवार वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक किशोर, दो महिलाएं, चालक सहित छह लोग घायल हो गए। यह हादसा खुटार-मैलानी रोड पर बाबा चौराहा के पास रविवार सुबह करीब छह बजे हुआ है। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने तीन की हालत नाजुक देख जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन परिजन उन्हें लखीमपुर खीरी लेकर चले गए।
जनपद लखीमपुर खीरी के कस्बा निघासन के गांव लुधौली निवासी रामखिलावन (60) रविवार तड़के घर से अपनी मां विद्या देवी (101) पत्नी चेतराम का इलाज कराने जनपद पीलीभीत के कस्बा पूरनपुर के गांव सबलापुर जा रहे थे। रामखिलावन ने बताया कि उनकी मां विद्या देवी का कुछ माह पूर्व कूल्हा का गुल्ला टूट गया था। उनका इलाज सबलापुर वैध के पास से चल रहा था। साथ ही गांव की कविता देवी (35) पत्नी सुरेश कुमार अपनी सास फूला देवी (70) पत्नी बच्चूलाल के पैर फेक्चर का इलाज के लिए ले जाना था। इसलिए गांव के रहने वाले अलीमुद्दीन की ओमनी वैन किराए पर बुक की थी। रविवार तड़के वह अपनी मां विद्या देवी, गांव के असलम, कविता देवी, आयुष (9) पुत्र सुरेश कुमार, फुला देवी के साथ सबलापुर जा रहे थे।
वैन चालक अलीमुद्दीन चला रहा था। रविवार सुबह छह बजे खुटार-मैलानी मार्ग पर बाबा चौराहा के समीप चालक को नींद की झपकी आ गई। इससे वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। वाहन टकराने की तेज आवाज सुनकर आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए और घायलों को बाहर निकाला। हादसे में वृद्ध विद्या देवी की जान चली गई और अन्य सभी घायल हो गए। सूचना पर थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से खुटार सीएचसी भेजा। जहां डॉक्टर ने गंभीर घायल चालक अलीमुद्दीन, कविता देवी, फूला देवी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया और आयुष, रामखिलावन, असलम की मरहम पट्टी के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भेज दिया।
