ज्येष्ठ माह पर लगेंगे 200 से अधिक स्थानों पर मिलेगा भंडारा, आयोजकों ने कराया पंजीकरण, बड़े मंगल पर नगर निगम ने भी की विशेष तैयारी
7.png)
लखनऊ, अमृत विचार : ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर भंडारों का आयोजन किया जाएगा। प्रथम मंगलवार को लगभग 200 से अधिक स्थानों पर भंडारे के लिए लोगों ने नगर निगम में पंजीकरण कराया है। इसके साथ ही मंदिरों और भंडारा स्थलों के आस-पास सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है। प्रमुख हनुमान मंदिरों के बाहर सफाई और चूना छिड़काव से लेकर कूड़ा उठाने के लिए नगर निगम ने सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगा दी है। जिन आयोजकों ने नगर निगम से भंडारे की अनुमति ली है, वहां से नगर निगम की गाड़ियां कूड़ा उठाने की व्यवस्था करेंगी। नगर निगम ने भंडारा आयोजकों को भंडारे की सूचना पहले से देने की अपील की है, जिससे कूड़ा प्रबंधन के साथ स्थलों पर पेयजल और सफाई व्यवस्था की जा सके।
भंडारा के लिए करें इन नम्बरों पर सम्पर्क
नगर निगम ने श्रद्धालुओं से बड़े मंगल पर भंडारे के आयोजन के लिए पंजीकरण कराने की अपील की है। इसके लिए नगर निगम के टोल फ्री नंबर 1533 पर सम्पर्क किया जा सकता है। भंडारे की अनुमति 24 घंटे पहले लेना अनिवार्य है। भंडारे की सूचना लखनऊ वन ऐप के स्वच्छ जीरो वेस्ट ऑप्शन में जाकर न्यू रिक्वेस्ट पर क्लिक करके भी दी जा सकती है। इसके अलावा जोन 1, 3, 4, 6, 7 में लखनऊ स्वच्छता अभियान (एलएसए) को भंडारे की सूचना टोल फ्री नंबर 180012349999 पर दी जा सकती है। जोन 2, 5 और 8 में लॉयन इनवायरो को आयोजक टोल फ्री नंबर 18002026172 पर संपर्क कर भंडारे के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।
प्रमुख मंदिरों और भंडारों के लिए विशेष इंतजाम
नगर निगम ने शहर के प्रमुख हनुमान मंदिरों हनुमान सेतु, अलीगंज पुराने व नए हनुमान मंदिर, अमीनाबाद, हजरतगंज, छाछीकुआं चौराहा सहित प्रमुख भंडारा स्थलों पर नालियों की सफाई, कूड़ा निस्तारण, चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और डस्टबिन की व्यवस्था कराएगा। इसके अलावा स्ट्रीट लाइट और सड़कों की मरम्मत, पानी के टैंकर तथा पेड़-पौधों की छंटाई की सम्बंधित विभागों को जिम्मेदारी दी है।
यह भी पढ़ेः लखनऊः फर्जी खाता खोल संविदाकर्मियों ने किया 70 लाख का गबन, मनमाने तरीके से किया लेनदेन और फिर जारी की पासबुक