बदायूं: बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर उमड़ेगा जनसैलाब, दो दिनों तक रूट डायवर्जन लागू

बदायूं: बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर उमड़ेगा जनसैलाब, दो दिनों तक रूट डायवर्जन लागू

बदायूं, अमृत विचार: बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए कछला, अटैना, बेलाडांडी घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है। व्यवस्था के लिए एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी और सीओ उझानी को कछला घाट का राजपत्रित अधिकारी नियुक्त किया गया है।

सीओ यातायात डॉ. देवेंद्र कुमार को सहायतार्थ अधिकारी बनाया गया है। सीओ दातागंज केके तिवारी को अटैना व बेलाडांडी का राजपत्रित अधिकारी बनाया गया है। जिनकी सहायता उसहैत और हजरतपुर के थानाध्यक्ष करेंगे।

एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देश पर गंगा स्नान के लिए 7 थाना प्रभारी, 40 निरीक्षक व उपनिरीक्षक, 3 यातायात उपनिरीक्षक, 70 सिपाही, 10 यातायात सिपाही, 2 फायर टेंडर, एक कंपनी पीएसी, एक फ्लड टीम रहेगी। आवागमन दुरुस्त रखने के लिए बैरीकेटिंग रहेगी।

गंगा स्नान के लिए रस्सी व बल्लियों से बैरीकेटिंग होगी। ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों के अलावा एलआईयू और एसओजी निगरानी करेगी। वहीं वाहनों का रूट डायवर्ट रहेगा। जो रविवार रात 8 बजे से लागू कर दिया गया है। 12 मई रात 12 बजे तक लागू रहेगा।

जिले से अलीगढ़, मथुरा, राजस्थान की ओर जाने वाले भारी व मध्यम भारी वाहन उझानी से मुजरिया चौराहा, सहसवान, जरीफनगर, गुन्नौर, बबराला होकर गुजरेंगे। कासगंज, एटा, आगरा जाने वाले वाहन नौशेरा, कादरचौक, गंजडुडवारा, सहावर होकर जाएंगे।

मुजरिया चौराहे से कोई वाहन कासगंज नहीं जाएगा। कछला रोड से सहसवान से कछला होकर कासगंज की ओर भी कोई वाहन नहीं भेजा जाएगा। नोडल अधिकारी ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज तिराहा, उझानी में बरी बाइपास, मुजरिया चौराहा, सहसवान कस्बा में बैरीकेटिंग लगाकर वाहनों को रोका जाएगा। 

ये भी पढ़ें- बदायूं: गांव में होने वाला था कच्ची उम्र के किशोरों की विवाह...चाइल्ड लाइन टीम ने पहुंचकर रुकवाया