कासगंज: गर्मी ने बढ़ाई बीमारियां, अस्पतालों में मरीजों की भरमार
कासगंज, अमृत विचार: भीषण गर्मी लोगों को परेशान ही नहीं कर रही बल्कि बीमार कर रही है। चिलचिलाती धूप की वजह से किसी को चक्कर आ रहे हैं, तो कोई सिर दर्द से काफी परेशान है। किसी को उल्टी दस्त, बुखार है, तो कोई हाथ में पुराने दर्द से परेशान है।
छोटे छोटे बच्चे और वृद्ध लोग गर्मी के इस प्रहार को दंश झेल रहे हैं। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में एडमिट होना पड़ रहा है। पर्चा काउंटर से लेकर चिकित्सकों के कक्ष तक मरीजों की लाइन लगी हुई हैं।
बढ़ते तापमान के साथ जिला अस्पताल में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसके चलते लोगों को बुखार, सूखी खांसी के अलावा उल्टी दस्त जुकाम भी सताने लगा है।बुजुर्गो से लेकर बच्चे बुखार से पीड़ित अधिकांश मरीज आ रहे हैं। जिनका इलाज ओपीडी में जांच करने के बाद किया गया।
वहीं मरीजों को अधिक पानी और तेज धूम में न निकलने की सलाह दी गई। जिला अस्पताल के अलावा निजी चिकित्सकों के यहां भी मरीजों की भरमार रही। भीषण गर्मी और ऊपर से गर्म हवाओं के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। जिससे काफी संख्या में लोग बीमार हो रहे हैं। बढ़ते मरीजों को लेकर जिला अस्पताल के वार्ड खचाखच भरे हुए हैं।
ओपीडी में पहुंचे 1194 मरीज
शनिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 1194 मरीज देखे गए। जिससे बुखार 293, सांस के 280 डायरिया के 33 मरीज मिले। शेष मरीज पेट दर्द, उल्टी दस्त के मरीज को मरीजों का उपचार दिया गया।
ओपीडी से पैथोलॉजी तक लगी लाइन
जिला अस्पताल में पर्चे बनवाने व मरीजों को खून की जांच कराने के लिए लम्बी- लम्बी लाइन लगी रही। जिसके चलते पर्चे बनवाने व खून जांच कराने के लिए लाइन में लगे मरीजों को घंटो लाइन में लगा रहना पड़ा। इसके बाद इलाज के लिए ओपीडी कक्षों के बाहर मरीजों की लाइन लगी रही। जिस कारण मरीज थक हार कर जमीन पर बैठे दिखाई दिए।
हीटवेव के कारण लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। लोग तेज धूप से बचाव करें, सुबह और शाम तीन बजे के बाद ही घरों से निकलें। शनिवार को ओपीडी में 1223 मरीजों को देखा गया है- डॉ. संजीव सक्सेना, सीएमएस
ये भी पढ़ें- कासगंज: ऑपरेशन सिंदूर पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा...पोस्ट वायरल हुआ तो FIR
