लखीमपुर खीरी: HT लाइन से टकराया लोहे का पाइप...मजदूर की झुलसकर दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कोतवाली धौरहरा क्षेत्र में टेंट का सामान उखाड़ते समय सोमवार की सुबह लोहे का पाइप पड़ोस से गुजरी हाईटेंशन लाइन से छू गया। इससे सामान भर रहे मजदूर की झुलस कर मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुरवा निवासी रमेश पंडित के घर में रविवार की रात शादी समारोह था। शादी समारोह के लिए ग्राम पिपरिया के एक टेंट व्यवसायी ने अपने कर्मचारियों से पंडाल आदि लगवाया था। सोमवार सुबह टेंट हाउस में काम करने वाला अंकित (18) पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम पिपरिया अपने अन्य दो साथियों के साथ पंडाल खोल रहा था। इसी दौरान एक लोहे की पाइप हाइटेंशन लाइन से छू गई। हादसे में अंकित गंभीर रूप से झुलस गया।

हादसे के बाद तमाम ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। उसे आनन-फानन में लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी होते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के लोग अस्पताल पहुंच गए। अंकित का शव देख उनमें चीख पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद मृतक की मां ने टेंट कारोबारी पर करंट लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। 

प्रभारी निरीक्षक, धौरहरा सुरेश  कुमार मिश्रा  ने बताया कि मृतक अंकित मजदूर था। वह टेंट व्यवसाई के पास काम करता था। पाइप हाईटेंशन लाइन में छूने से हादसा होने की बात सामने आई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार