कासगंज: लाख जतन के बाद भी झुलसा रही गर्मी...बीमार हो रहे लोग, कारोबार भी पड़ा ठप

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कासगंज, अमृत विचार। भीषण गर्मी और हीटवेव ने शहर की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। तापमान 41 डिग्री पार हो चुका है। इसका असर आम जन मानस के अलावा कारोबार पर पड़ रहा है। गर्मी से लाख जतन के बावजूद भी लोगों के तन- बदन झुलस रहे हैं। लोग राहत पाने के लिए नदी और नहरों में डुबकी लगा रहे हैं।

मई माह के शुरुआती दौर से ही सूरज ने आग बरसना शुरू कर दिया है। सूरज की तपिश से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाए कर रहे हैं। राहत पाने के लिए कोई ठंडे पेय पदार्थ पी रहा है, तो कोई नदी, नहरो में डुबकी लगाकर गर्मी से निजात पा रहा है। आलम यह है कि गर्मी के चलते सुबह दस बजे से सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। किसी जरूरी काम से निकलने वाले लोग ही सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं। जिससे शहर के कारोबार पर भी बुरा असर पड़ रहा है। व्यापारी पर हाथ पर हाथ रखे ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। वहीं भीषण गर्मी से पशु पक्षी भी बेहाल है। दुकानदारों का कहना है कि लोग अब मोबाइल पर ही आर्डर देकर शाम को सामान मंगवा रहे हैं।

हीटवेव से बीमार पड़ रहे लोग
हीटवेव की वजह से लोग तेजी से बीमार पड़ रहे हैं। जिला अस्पताल में सोमवार को ही लू से प्रभावित 60 से अधिक मरीज भर्ती हुए हैं। उल्टी, दस्त, डिहाइड्रेशन और ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। अस्पताल प्रशासन ने हीटवेव से निपटने के लिए तैयारी तेज कर दी है।

बसों में भी यात्रियों की संख्या में कमीं
भीषण गर्मी का असर परिवहन व्यवस्था पर भी साफ दिखाई दे रहा है। सुबह छह से सात बजे के बीच कुछ यात्री बस में सवारी करते हुए नजर आते हैं, लेकिन उसके बाद यात्री प्रतिक्षालयों पर सन्नाटा पसर रहता है। दिन के समय चलने वाली बसों में 50 से 60 फीसदी तक यात्री कम हो गए हैं, लोग निजी और ऐसी बसों में ही यात्रा करना सुरक्षित समझ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- कासगंज: बिजली का पोल लगाते वक्त फटी पाइप लाइन...जलापूर्ति बाधित होने से लोग परेशान

संबंधित समाचार