रकसिया नाले की सफाई शुरू, खर्च होंगे 50 लाख रुपये

रकसिया नाले की सफाई शुरू, खर्च होंगे 50 लाख रुपये

हल्द्वानी, अमृत विचार: नगर निगम ने बरसात के मौसम में जलभराव का कारण बनने वाले रकसिया नाले की सफाई शुरू कर दी है। इसके लिए निगम 50 लाख रुपये खर्च करेगा। सोमवार से किए जा रहे काम का नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने निरीक्षण कर अनुबंधित एजेंसी को जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए। चंबल पुल से प्रेमपुर लोसज्ञानी तक बरसात के दौरान रकसिया नाला कहर बन कर बहता है।

इस दौरान इसके नजदीक रहने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़‌ता है। इसके समाधान को अब नगर निगम ने नाले में जमे मलबे को हटाने के साथ सफाई के लिए पचास लाख का टेंडर जारी किया है। इसके लिए चयनित एजेंसी ने काम करना भी शुरू कर दिया है। नाले की सफाई के लिए जेसीबी के साथ श्रमिकों को काम पर लगाया गया है। वहीं नगर आयुक्त ने निरीक्षण कर जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए। जिससे बरसात में लोगों की परेशानी का सामना न करना पड़े।