बदायूं: गंगा में डूबे हाथरस के तीन दोस्त, दो की मौत, एक को गोताखोरों ने बचाया
बदायूं, अमृत विचार: बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर हाथरस के कुछ युवक कछला स्थित भागीरथी घाट पर गंगा स्नान करने आए थे। स्नान करने के दौरान तीन दोस्त गंगा में डूब गए। गोताखोरों ने एक को सकुशल निकाल लिया, जबकि दो दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को मौत की सूचना दी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सोमवार को गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ थी। हाथरस जिले के थाना मुरसान क्षेत्र के गांव नगला अनी निवासी सौरभ, कान्हा, आकाश, आदित्य, ननका, विनय और चंद्रवीर दोपहर के समय वह सभी कछला स्थित गंगा घाट पर स्नान कर रहे थे। गंगा स्नान के दौरान चंद्रवीर, विनय और सौरभ गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। घाट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया।
फ्लड पीएसी और गोताखोर मौके पर पहुंचे। गंगा में तीनों युवकों की तलाश शुरू की। अवनीत को सकुशल बाहर निकाल लिया गया, लेकिन सौरभ (25) और विनय (24) गंगा में लापता हो गए। काफी देर के बाद दोनों को बाहर निकाला जा सका। दोनों को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बदायूं: पुरानी रंजिश में फायरिंग से फैली दहशत...प्रधान समेत दो लोगों को लगी गोली
