एयरलाइन कंपनियों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे नागरिक उड्डयन मंत्री, भारत-पाक सीजफायर के बाद बैठक कर इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

नई दिल्ली। नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू मंगलवार को विभिन्न एयरलाइन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। जानकारी के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के मद्देनजर पिछले दिनों विमान परिचालन में अवरोध पैदा होने की पृष्ठभूमि में यह बैठक हो रही है। भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को भूमि, वायु और समुद्र में गोलीबारी और अन्य सभी सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनने की घोषणा की थी। 

जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए विमानन कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक के एजेंडे के बारे में विशिष्ट जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष के मद्देनजर सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए और देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में कम से कम 32 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। इन हवाई अड्डों को सोमवार को नागरिक उड़ानों के लिए फिर से खोल दिया गया। 

हवाई अड्डों के बंद होने से उड़ान परिचालन बाधित हुआ और सभी एयरलाइन ने प्रतिदिन 300 से अधिक उड़ानें रद्द कीं। इस बीच, दिल्ली हवाई अड्डे के संचालक दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने मंगलवार को कहा, ‘‘हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो द्वारा बढ़ाए गए सुरक्षा उपायों के कारण, कुछ उड़ान कार्यक्रम प्रभावित हो सकते हैं, और सुरक्षा जांच प्रक्रिया का समय लंबा हो सकता है।

ये भी पढ़े : IPL 2025 Revised Schedule : 17 मई से आईपीएल फिर से शुरू, BCCI का शेड्यूल जारी, इस दिन होगा फाइनल मैच

संबंधित समाचार