IPL 2025 Revised Schedule : 17 मई से आईपीएल फिर से शुरू, BCCI का शेड्यूल जारी, इस दिन होगा फाइनल मैच
By Vinay Shukla
On

IPL 2025 Schedule : आईपीएल 2025 के 18वें सीजन के बाकी बचे मैचों का शेड्यूल सोमवार को बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने घोषित कर दिया है। भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण आईपीएल मैचों को सप्ताह भर तक स्थगित कर दिया गया था।
अब सीजफायर का ऐलान हो गया है तो बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के रिवाइज्ड शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। आईपीएल 2025 के शेष मैच फिर से 17 मई से शुरू होंगे और फाइनल तीन जून को खेला जाएगा। बता दें कि, आईपीएल 2025 में कुल 17 मैच खेले जाने बाकी है। जिसमें प्लेऑफ्स के चार मैच भी है। पहला क्वालीफायर 29 मई को फिर एलिमिनेटर 30 मई को, जबकि दूसरा क्वालीफायर 1जून को होगा। फाइनल तीन जून को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें:- Bada Mangal 2025 : मारुतिनंदन तुम्हारा अभिनंदन...हनुमान मंदिरों में दर्शन के लिए जुटेंगे भक्त