पीलीभीत: मैजिक चालक विधायक से लगा रहे थे दरोगा को हटाने की गुहार...इधर हो गए कई और चालान
पीलीभीत, अमृत विचार। मैजिक चालक की पिटाई का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है। तमाम मैजिक चालक खमरिया पुल स्थित अक्रिय धाम आश्रम पर भाजपा बरखेड़ा विधायक एवं महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्ता नंद से मिलने पहुंचे। कई अन्य मैजिक चालकों ने भी दरोगा द्वारा मारपीट की शिकायत की। जिसके बाद काफी देर तक दरोगा का इंतजार किया जाता रहा, लेकिन दरोगा नहीं आए। दोपहर करीब एक बजे मैजिक चालकों को वापस कर दिया। इधर, एसपी से दरोगा की कार्यशैली का हवाला देते हुए हटाने के लिए कहा। वहीं, इंस्पेक्टर से भी दरोगा के रवैये को लेकर नाराजगी जताई।
बरखेड़ा थाना क्षेत्र के पतरासा कुंवरपुर के निवासी मैजिक चालक राजेश कुमार पुत्र स्वर्गीय हीरालाल ने भाजपा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद को एक दिन पूर्व शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि शिकायती पत्र में बताया कि बरखेड़ा थाने में तैनात एक दरोगा ने 11 मई को समस्त कागजात पूर्ण होने के बावजूद पांच हजार रुपये की मांग की। जब रुपये देने से मना किया तो गाली गलौज करते हुए मैजिक से खींचकर थाना बरखेड़ा ले गए और बेवजह चालान कर दिया। आरोप है कि सीएचसी में मेडिकल कराने के बाद उसे वापस थाने लाने के बाद कमरे में बंद करके पिटाई की गई थी। एसडीएम न्यायालय में शिकायत के बाद उसका दोबारा मेडिकल परीक्षण कराया गया था।
इस मामले में मंगलवार को खमरिया पुल स्थित अक्रिय धाम आश्रम पर बड़ी संख्या में मैजिक चालक पहुंचे और दरोगा के रवैये पर नाराजगी जताते हुए न्याय की गुहार लगाई। एक अन्य मैजिक चालक ने भी बताया कि उसकी भी बीते दिनों इसी दरोगा ने पिटाई कर दी थी। दोनों पक्षों को आमने -सामने कर सत्यता जानने के लिए भाजपा विधायक ने दरोगा को भी बुलाया था। मगर बताते हैं कि वह पहुंचा ही नहीं। दोपहर एक बजे तक उसका मैजिक चालक भी अक्रिय धाम पर रुक कर इंतजार करते रहे, लेकिन बाद में उन्हें आश्वासन देकर विधायक ने वापस भेज दिया।
बताते हैं कि भाजपा के बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने दरोगा के खिलाफ मिली शिकायत पर उन्हें मंगलवार सुबह दस बजे खमरिया पुल स्थित अक्रिय धाम पर बुलवाया था। मैजिक चालक तो पहुंच गए लेकिन काफी देर बाद भी दरोगा नहीं आए और शुरुआत में कॉल भी रिसीव नहीं की गई। जिसके बाद विधायक ने एसपी से दरोगा को बरखेड़ा से हटाने की बात कही। फिर इंस्पेक्टर बरखेड़ा से बात हुई और उन्होंने भी दरोगा को भेजने के बारे में जानकारी दी।
दरोगा ने भी कॉल कर बताया कि वह आ रहे हैं। मगर दोपहर एक बजे तक भी दरोगा मौके पर नहीं पहुंचे। जिसके बाद विधायक ने इंस्पेक्टर बरखेड़ा से कॉल कर नाराजगी जताई। इतना ही नहीं बताते हैं कि जिस वक्त दरोगा का अक्रिय धाम पर इंतजार चल रहा था। उसी बीच उसने कुछ अन्य मैजिक के भी चालान कर दिए। वहीं, शिकायतकर्ता राजेश की मैजिक का भी ढाई हजार रुपये का चालान करने का मैसेज भी मंगलवार सुबह मोबाइल पर प्राप्त हो गया। इसे लेकर खलबली मची रही।
