बदायूं: मां की डांट से नाराज किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान
कुंवरगांव, अमृत विचार। मां की डांट के बाद कुंवरगांव थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी ने फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। शाम को परिजनों ने कछला गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया। मौत के बाद परिजनों में चीत्कार है।
मामला कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव गंज का है। सोमवार शाम गांव आरती (15) को उसकी मां ने किसी बात पर डांट दिया था। जिसके बाद किशोरी नाराज होकर कमरे में चली गई। देर शाम मां कमरे में पहुंचीं तो चीख पुकार मच गई। कमरे में आरती का शव फंदे पर लटका था। परिजनों ने किशोरी को फंदे से उतारा और राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां चिकित्सक ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया।
मेडिकल कॉलेज स्टाफ की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। हल्का इंचार्ज रामेश्वर सिंह ने बताया कि अस्पताल से मेमो मिला था। किशोरी ने आत्महत्या की थी। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया है।
