शाहजहांपुर: आतंकी हमले की भ्रामक पोस्ट करने वाला अंकित गिरफ्तार
शाहजहांपुर, अमृत विचार। साइबर क्राइम टीम ने आतंकी हमले की भ्रामक वीडियो पोस्ट करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अभियुक्त के कब्जे से मोबाइल बरामद किया है। अभियुक्त लखीमपुर खीरी जिले का रहने वाला है।
साइबर क्राइम थाना के निरीक्षक इन्द्र पाल सिंह ने बताया कि 9 मई को इंस्टाग्राम यूजर पर एक वीडियो जिस पर हमारे यहां शाहजहांपुर में हुआ आतंकी हमला पोस्ट की गयी थी। इस संबंध में संज्ञान में लेते हुए साइबर क्राइम थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले की विवेचना की जा रही थी। मंगलवार को साइबर क्राइम टीम को सूचना मिलने पर मुकदमें संबंधित अभियुक्त को चिनौर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़ा गया अभियुक्त अंकित कुमार निवासी मछेछा थाना पसगवां जिला लखीमपुर खीरी है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोबाइल बरामद किया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि इंस्टाग्राम पर रील बनाकर डालता हूं। ज्यादा से लाइक और शेयर करने में उसके दिमाग में बात आ गयी। उसने शाहजहांपुर में आतंकी हमला पोस्ट की थी। टीम में मुख्य आरक्षी सुजीत कुार, सिपाही पुष्पेंद्र कुमार आदि थे।
