चीन ने बदले अरुणाचल प्रदेश के कई स्थानों के नाम, भारत ने लगाई फटकार, कहा- व्यर्थ और बेतुका प्रयास

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। भारत ने चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में स्थानों का नाम बदलने को व्यर्थ और बेतुका प्रयास बताते हुए आज दोहराया कि इस तरह की कोशिश से यह निर्विवाद सच नहीं बदलेगा कि यह राज्य भारत का एक अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा। 

चीन की सरकार के इस कदम पर मीडिया के सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हमने देखा है कि चीन ने भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश में स्थानों के नामकरण के अपने व्यर्थ और बेतुके प्रयासों को जारी रखा है। अपनी सैद्धांतिक स्थिति के अनुरूप, हम इस तरह के प्रयासों को स्पष्ट रूप से अस्वीकार करते हैं।” 

रणधीर जायसवाल ने कहा, “रचनात्मक नामकरण उस निर्विवाद वास्तविकता को नहीं बदलेगा जो अरुणाचल प्रदेश भारत का एक अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा।”

यह भी पढ़ेः  भारत की जवाबी कार्रवाई से संयुक्त राष्ट्र में भी मची खलबली, बोले संयुक्त राष्ट्र महासचिव अब हम बेहतर स्थिति में हैं...

संबंधित समाचार