अमरोहा: गंगा एक्सप्रेस-वे ने पकड़ी रफ्तार...सिर्फ एक किमी काम बाकी
हसनपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री के दौरे के बाद अमरोहा जनपद में गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में तेजी आ गई है। कार्य लगभग अंतिम चरण में है। दोनों साइड में सर्विस रोड का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।
मेरठ से प्रयागराज तक करीब 594 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेसवे का 23.6 किमी हिस्सा जनपद अमरोहा की हसनपुर तहसील के 24 गांवों से होकर गुजर रहा है। इसमें करीब 22.6 किमी एक्सप्रेसवे बन चुका है। बचे निर्माण कार्य को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। जबकि, गंगा एक्सप्रेसवे के दोनों दिशाओं में सर्विस रोड बन चुकी है।
गांव कुआडाली के पास से वाहन सर्विस रोड पर चढ़ते हुए मंगरौला में हसनपुर रहरा मार्ग तक पहुंच रहे हैं। यहां से हसनपुर या रहरा की दिशा में निकल जाते हैं। जबकि, आगे की दिशा में पिपलौती गंगा बांध तक भी सर्विस रोड जा रही है, यानी यदि किसी को आदमपुर, ढबारसी या उझारी की दिशा से ब्रजघाट जाना है तो वह हसनपुर गजरौला होकर जाने की बजाय गंगा एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड का इस्तेमाल कर रहे हैं।
गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा होने से मेरठ का सफर आसान होने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। यहां के छात्र मेरठ में बड़ी संख्या में पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं, इलाज कराने के लिए हसनपुर क्षेत्र के रोगी मेरठ पहुंचते हैं। हादसे में घायलों एवं गंभीर रोगियों को गजरौला तथा गढ़मुक्तेश्वर होकर मेरठ जाने में अधिक समय लगने से रास्ते में मृत्यु तक हो जाती थी। वहीं, प्रयागराज हाईकोर्ट में मुकदमों की पैरवी के लिए वादकारियों और अधिवक्ताओं को आने-जाने में काफी सुविधा हो जाएगी।
गांव मंगरौला में बन रहा टोल बूथ
गंगा एक्सप्रेसवे पर सफर के लिए मंगरौला में ही टी पाइंट बनाया गया है। यहीं पर टोल बूथ बनाए जा रहे हैं। सफर करने के लिए टोल बूथ पर टोल देना होगा। उतरते समय भी टोल देना होगा। टी प्वाइंट के कार्य के भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। गंगा एक्सप्रेस-वे निर्माण एक्सईएन अशोक मोगा ने बताया कि अमरोहा जनपद में सर्विस रोड तैयार हो गया है। इस पर वाहन दौड़ रहे हैं। जबकि, गंगा एक्सप्रेसवे के कार्य को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।
