बदायूं: खंभे से टकराई नोएडा जा रहे बुजुर्ग दंपति की कार...पति की मौत, पत्नी घायल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। नोएडा जाते समय एक कार अनियंत्रित होकर राजमार्ग किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में कार सवार बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी घायल हो गईं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। घायल महिला का इलाज चल रहा है।

दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कांसपुर निवासी नेत्रपाल (52) अपनी पत्नी कृष्णा देवी के साथ सात साल से नोएडा में रहकर खेती करते थे। वहां उन्होंने कुछ जमीन पेशगी पर ली थी। जिससे वह परिवार का पालन पोषण करते थे। वह अपनी पत्नी के साथ आठ दिन पहले अपने गांव आए थे। मंगलवार रात पत्नी के साथ कार से वापस नोएडा लौट रहे थे। बरेली -मथुरा राजमार्ग स्थित गांव जिरौलिया के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई और राजमार्ग किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई। 

हादसे में नेत्रपाल की मौके पर मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी कृष्णा देवी गंभीर और कार चालक मामूली रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। कार सवार तीनों लोगों को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने नेत्रपाल को मृत घोषित कर दिया। घायल कृष्णा देवी का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

संबंधित समाचार