Lucknow News : दरोगा से हाथापाई कर वर्दी फाड़ने वाला आरोपी भेजा गया जेल, महिला समेत अन्य आरोपियों की तलाश जारी

Lucknow News : दरोगा से हाथापाई कर वर्दी फाड़ने वाला आरोपी भेजा गया जेल, महिला समेत अन्य आरोपियों की तलाश जारी

Case of scuffle with the inspector हूटर बजाने से मना करने पर चौकी प्रभारी अमौसी अंकित बालियान की पिटाई कर वर्दी फाड़ने वाले मुख्य आरोपी को सरोजनीनगर पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया। दरोगा पर हमला करने में महिला समेत कई अन्य लोग भी शामिल थे। जिनकी तलाश में पुलिस की दो टीमें छापेमारी कर रही हैं।

इंस्पेक्टर सरोजनीनगर राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि दरोगा अंकित बालियान मंगलवार को अमौसी चौकी पर मौजूद थे। तभी सफारी सवार युवक चौकी के बाहर हूटर बजाने लगे। दरोगा ने हूटर बजाने से मना किया तो कार सवार ने खुद को किसान नेता शोभित कश्यप बताते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। यही नहीं आरोपी ने फोन कर कई लोगों को बुलाया। जिनके साथ मिल कर दरोगा की पिटाई करते हुए वर्दी फाड़ दी।

बैज भी नोच कर जमीन पर फेंका था। इस घटना में शामिल शोभित कश्यप को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, शिवम रावत, ममता रावत और पांच अन्य युवकों को पुलिस तलाश रही है। पीड़ित चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपी ममता रावत ने शोभित को छुड़ाने का प्रयास किया था। विफल होने पर रेप की रिपोर्ट लिखाने की धमकी भी दी थी।

सराफ व्यापारी के मुनीम से डकैती में शामिल एक और बदमाश गिरफ्तार

विकासनगर में सराफा व्यापारी के मुनीम से हुई डकैती के मामले में एक और बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में शामिल छह बदमाश पूर्व में ही पकड़े जा चुके हैं।

एसओ विकासनगर आलोक सिंह ने बताया कि हरदोई माधोगंज निवासी सम्राट दीक्षित उर्फ अर्जुन पण्डित को मोहनलालगंज हबुआ पुल के पास से पकड़ा गया। आरोपी ने 28 मार्च को सराफा व्यापारी के मुनीम अमित सैनी से बदमाशों ने 6.60 लाख रुपये से भरा थैला लूटा था। वारदात को अंजाम देने की साजिश व्यापारी के ड्राइवर प्रेम बहादुर ने रची थी। एसओ ने बताया कि अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

आरोपी के खिलाफ लूट, वाहन चोरी और आर्म्स एक्ट के मामले कानपुर, सीतापुर और उन्नाव में दर्ज हैं। सम्राट के खिलाफ वर्ष 2004 में कछौना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी। इससे पहले पुलिस ने उसे मुठभेड़ में पकड़ा था। विकासनगर लूटकांड के बाद से आरोपी सम्राट दीक्षित फरार था। आरोपी के ही फार्म हाउस पर व्यापारी के मुनीम से लूटकांड का प्लान बनाया गया था।

यह भी पढ़ें:-Lucknow News : प्लॉट के नाम पर निदेशक भाइयों ने हड़पे लाखों रुपये

ताजा समाचार

Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद के मेघानीनगर में विमान दुर्घटनाग्रस्त, पूर्व सीएम रूपाणी समेत 242 यात्री थे सवार, हॉस्पिटल पहुंचे सीएम भूपेंद्र पटेल
अहमदाबाद प्लेन क्रैश बॉलीवुड सितारों ने जताया शोक,  घटना को लेकर बोले अक्षय कुमार-स्तब्ध और अवाक, रितेश देशमुख और परिणीति ने जताया घटना पर दुख
मुरादाबाद : बाइक की टक्कर से शादी समारोह में शामिल होने आए युवक की मौत
Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद और दिल्ली में स्थापित किये गए नियंत्रण कक्ष, हेल्पलाइन नंबर जारी
अहमदाबाद विमान हादसा दिल दहलाने वाला: प्रधानमंत्री मोदी 
बदायूं : गंगा स्नान के दौरान डूबने से राजस्थान के किशोर की मौत