Lucknow News : प्लॉट के नाम पर निदेशक भाइयों ने हड़पे लाखों रुपये
रायबरेली की दो पीड़िता ने मोहनलालगंज कोतवाली में दर्ज करायी एफआईआर
Fraud on director Brothers : मोहनलालगंज के ग्राम मऊ में प्लॉट का झांसा देकर रियल एस्टेट कंपनी एचके इंफ्रा विजन के निदेशक भाइयों के खिलाफ दो और धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज हुई है। आरोप है कि आरोपियों ने लाखों रुपये ऐंठने के बाद रजिस्ट्री की, लेकिन कब्जा नहीं दिया। मोहनलालगंज पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
रायबरेली के तमनपुर निवासी अर्चना वर्मा ने बताया कि वह लखनऊ में प्लॉट खरीदने के इच्छुक थीं। वर्ष 2018 में उन्होंने एचके इंफ्रा विजन प्राइवेट लिमिटेड में संपर्क किया। वहां उनकी मुलाकात निदेशक विनोद कुमार उपाध्याय और उनके भाई प्रमोद कुमार से हुई। आरोपियों ने मोहनलालगंज के मऊ स्थित साइट दिखाई। प्लॉट पसंद आने पर पीड़ित ने प्लॉट बुक कर लाखों रुपये जमा किए थे। इसके बाद उन्हें कब्जा नहीं मिला। वहीं, रायबरेली के नीमटीकर निवासी सीमा देवी ने भी मऊ स्थित साइट पर प्लॉट बुक कर रुपये दिए थे। पीड़िता का कहना है कि बैनामा होने के बाद भी प्लॉट पर कब्जा नहीं मिला।
पांच बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट की रिपोर्ट दर्ज
स्थानीय पुलिस ने बुधवार को पांच बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया गैंगलीडर विमल अपने गैंग के सदस्यो मोनू, विशाल, सुदेश निवासी कुरौनी थाना बंथरा व दीपक यादव निवासी रहीमाबाद थाना बिजनौर के साथ मिलकर लूटपाट कर जनता में आतंक व भय व्याप्त करते हैं। पांचों शातिर बदमाशों के खिलाफ गिरोह बंद अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
