शादी में गया था परिवार, पांच तालों में रखा लाखों का माल पार

हल्द्वानी, अमृत विचार : घर में पांच ताले लगाकर परिवार शादी में शामिल होने गया था। रात दीवार फांदकर घुसे चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। पड़ोसी दरोगा ने घर खुला देखा तो सूचना परिजनों को दी। जानकारी पाकर टीपीनगर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
बैड़ापोखरा निवासी हरिनंदन आर्या द्वाराहाट में सरकारी अध्यापक हैं और यहां परिवार के साथ रहते हैं। हरिनंदन के मुताबिक कुछ दिन पहले ही वह पूरे परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने द्वाराहाट गए थे। जाने से पहले उन्होंने घर में पांच ताले लगाए थे और पड़ोसियों को निगरानी का जिम्मा सौंप गए थे। बीते मंगलवार की रात चोर दीवार फांद कर घर में घुसे और एक के बाद एक घर में लगे सभी पांच ताले तोड़ डाले। चोरों ने पूरा घर खंगाल डाला और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। सुबह पड़ोस में रहने वाले एक दरोगा ने घर खुला देखा तो हरिनंदन को सूचना दी।
साथ ही घटना की सूचना डायल 112 को दी गई। कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शादी से वापस लौटे हरिनंदन ने पुलिस को बताया कि चोर घर में रखे सोने-चांदी के जेवर, कैमरा और एक लाख रुपए की नगदी ले गए हैं। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बहू को कोर्स कराने के लिए रखे थे रुपए
हल्द्वानी : हरिनंदन ने पुलिस को बताया कि आमतौर पर घर में ज्यादा नगदी नहीं रखते, लेकिन अपनी बहू को कोर्स कराने के लिए उन्होंने घर में रुपए थे। उन्हें अंदाजा नहीं था कि चोर घर में घुस जाएंगे। उन्होंने बताया कि बहू को कानपुर से फिजियोथैरिपी को कोर्स कराना था, जिसके लिए उन्होंने एक लाख रुपए घर में रखे थे।