लखीमपुर खीरी: गैस सिलिंडर फटने से घर में लगी आग, मची अफरा-तफरी
खीरी टाउन, अमृत विचार: थाना व कस्बा खीरी टाउन में बुधवार की रात अचानक गैस सिलिंडर तेज धमाके साथ फट गया। इससे घर में आग लग गई। वहीं धमाका इतना तेज हुआ कि मकान की दीवार भी गिर गई। घटना से अफरा-तफरी मची रही।
मोहल्ला पट्टी पुरवा निवासी बलराम की पत्नी अर्चना ने बताया कि बुधवार की शाम घर में ताला डालकर दूध लेने गई थी। इसी बीच घर में रखा सिलिंडर तेज धमाके के साथ फट गया। इससे घर में आग लग गई। धमाके से आसफास भी हडकंप मच गया। तमाम लोग मौके पर पहुंच गए।
धमका इतनी तेज हुआ कि घर की दीवार भी गिर गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि हादसे के दौरान घर पर कोई नहीं था। इससे बड़ा हादसा टल गया। सिलिंडर फटने की वजह साफ नहीं हो सकी है। आग से घर में रखा हजारों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर: सरकारी बसों में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, गोला डिपो में भर्ती के लिए इस तिथि को लगेगा रोजगार मेला
