लखीमपुर: सरकारी बसों में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, गोला डिपो में भर्ती के लिए इस तिथि को लगेगा रोजगार मेला

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: परिवहन निगम के गोला डिपो में चालकों की भर्ती के लिए शुक्रवार यानी कल रोजगार मेला लगेगा। इसमें साक्षात्कार के माध्यम से चालकों की भर्ती होगी। इसके लिए टीम का गठन भी कर दिया गया है।

एआरएम महेश चंद्र कमल ने बताया कि रोजगार मेले का आयोजन 50 चालकों की भर्ती के लिए किया जा रहा है। डिपो में निगम की 105 और 29 अनुबंधित बसें हैं। इनमें निगम की 56 बसें बीएस-6 मॉडल हैं। जबकि डिपो में संविदा के 200 चालक और 178 परिचालक है। पिछले दिनों 30 परिचालक और मिलने से इनकी संख्या लगभग पर्याप्त है। 

मगर, चालकों कम होने की वजह से बसों का संचालन कराने में दिक्कत हो रही थी। इसलिए आरएम के निर्देश पर 16 मई यानी कल एक दिवसीय बस अड्डा परिसर में रोजगार मेले का आयोजन होगा। इसमें 50 चालकों की भर्ती होनी है। 

इसके लिए टीम गठित कर दी गई है। एआरएम ने बताया कि चालक पद के लिए अभ्यर्थियों की लंबाई पांच फुट तीन इंच और योग्यता कम से कम आठवीं पास होना अनिवार्य है। रोजगार मेला सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगा। इसलिए अभ्यर्थी समय का विशेष ध्यान रखें।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी : पिकअप की चपेट में आकर ई रिक्शा चालक की मौत

संबंधित समाचार