लखीमपुर खीरी : पिकअप की चपेट में आकर ई रिक्शा चालक की मौत
घटना से हड़बड़ाकर पिकअप खड्ड में पलटी
गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। कसबा अलीगंज से बिजुआ जाने वाली रोड पर पेट्रोल पंप के निकट सब्जी भरी पिकअप की चपेट में आकर ई रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। पिकअप चालक संतुलन खो बैठा, जिससे पिकअप थोड़ी दूर जाकर खड्ड में पलट गई।
अलीगंज चौकी क्षेत्र के गांव रसूलपनाह निवासी उमेश कुमार भार्गव (42) पुत्र भग्गालाल भार्गव बुधवार सुबह गांव से चहली लादकर अलीगंज शटरिंग दुकान पर पहुंचाने जा रहा था। बताया जाता है कि अलीगंज की ओर से बिजुआ जा रही पिकअप संख्या यूपी 31 सी/8261 सब्जी लादकर बस्तौला जा रही थी, तभी पिकअप चालक ने ई रिक्शा में सामने से टक्कर मार दी, जिससे ई रिक्शा चालक उमेश उछलकर सड़क पर ही दूर जा गिरा, जिसके सिर में अधिक चोट लगने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना से हड़बड़ाकर पिकअप चालक शिवनंदन निवासी बस्तौला पिकअप को नियंत्रण में नहीं रख सका, जिससे पिकअप असंतुलित होकर कुछ दूर जाकर सड़क के किनारे खड्ड में पलट गई। ई रिक्शा चालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप चालक को हिरासत में लेकर उमेश के शव को सीलकर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : हैदराबाद थाना क्षेत्र में चार साल की बच्ची और किशोरी से दुष्कर्म
