अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन तेज, प्रमुख चौराहों और मार्गों से अभियान चलाकर हटाई जाएंगी दुकानें
नए वेंडिंग जोन चिन्हित करके वेंडर्स को किया जाए शिफ्ट
लखनऊ, अमृत विचार : नगर निगम के समिति कक्ष में गुरुवार को नगर आयुक्त गौरव कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें शहर की सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण हटाने, मानसून की तैयारी सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई और संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश जारी किये गए।
नगर आयुक्त ने कहा कि शहर के प्रमुख चौराहों, मार्गों और सड़कों से ठेला, खोमचा और पटरी दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सभी जोनों में नए वेंडिंग जोन के लिए स्थान चिन्हित किये जाएं तथा अवैध वेंडर्स का सर्वे कर इन प्रस्तावित क्षेत्रों में शिफ्ट किया जाए। साथ ही वेंडिंग जोनों की सूचना संबंधित थानाध्यक्षों को पत्र के माध्यम से प्रेषित की जाए।
नगर आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के सत्यापन को प्राथमिकता पर पूरा कराये जाने के अधिकारियों को निर्देश दिए, ताकि पात्र लाभार्थियों को समय पर योजना का लाभ मिल सके।
बैठक में समस्त अपर नगर आयुक्त, जीएम जलकल, समस्त जोनल अधिकारी, अधिशासी अभियंता और जेडएसओ उपस्थित रहे।
नालों की सफाई और पंपिंग स्टेशन की तैयारी
आगामी वर्षा ऋृतु को ध्यान में रखते हुए सभी जोन के छोटे, मझोले और बड़े नालों की सफाई को तेज गति से पूरा करने का नगर आयुक्त ने निर्देश दिया। इसके अलावा बाढ़ पंपिंग स्टेशनों में संचालित पंपों की मरम्मत और मेंटेनेंस कार्य को समय से पूरा करने तथा ईंधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।
हीटवेव से बचाव के लिए बनाये जाएंगे कूलिंग जोन
गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शहर में पेयजल और कूलिंग जोन की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए नगर आयुक्त ने इंजीनियरिंग विभाग के सभी अधिशासी अभियंताओं और जलकल विभाग को निर्देश दिए। इसके साथ ही नगर निगम के जोनल कार्यालयों और शहर में बने सभी स्थाई रैनबसेरों के बाहर प्याऊ और धूप से बचाव के लिए छाया और कूलर आदि लगाने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ेः SGPGI में खुला यूपी का पहला इस्केमिक स्ट्रोक यूनिट, मिलेंगी ये सुविधाएं
