मुरादाबाद: परीक्षा देने हिंदू कॉलेज आ रहे बाइक सवार छात्र की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम
मुरादाबाद: अमृत विचार: मैनाठेर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बीकाम छात्र को कंटेनर ने रौंद दिया। जिससे संभल के हयातनगर निवासी छात्र अक्षय की मौत हो गई। छात्र मुरादाबाद के हिंदू कालेज में परीक्षा देने के लिए आ रहा था।
जनपद संभल के थाना हयातनगर क्षेत्र के गांव दौलतपुर वाजिदपुर निवासी राजकुमार का बेटा अक्षय महानगर के हिंदू कालेज का बीकाम का छात्र था। इस समय अक्षय की परीक्षा चल रही थी।
शुक्रवार को सुबह लगभग छह बजे छात्र बाइक से परीक्षा देने के लिए आ रहा था। जैसे ही वह मैनाठेर क्षेत्र के संभल रोड स्थित पुल पर पहुंचा तो पीछे से आ रहे कंटेनर ने बाइक सवार छात्र को रौंद दिया।
हादसे के बाद चालक कंटेनर को लेकर फरार हो गया। जानकारी पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस घायल को जिला अस्पताल लेकर आई, लेकिन चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
जानकारी पर परिजन भी पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्र की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है।
ये भी पढ़ें- मुरादाबाद: जेल से छूटते ही फिर शुरू किया अपराध, दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
