मुरादाबाद: जेल से छूटते ही फिर शुरू किया अपराध, दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

मुरादाबाद, अमृत विचार: मझोला थाना पुलिस ने दो शातिर बदमाशों आजाद और मोहम्मद सजर को वाहन चोरी और नशे के सामान की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद वाहन चोरी और नशे के सामान की तस्करी करने लगे। गुरुवार सुबह मझोला पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता ने गुरुवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर दोनों शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी की जानकारी दी। एसपी सिटी ने बताया कि मझोला एसएचओ आरपी शर्मा और एसआई प्रबोध कुमार व शिवम पवार की टीम ने गुरुवार तड़के चेकिंग के दौरान मझोला के गागन वाली मैनाठेर निवासी आजाद और पाकबड़ा के गांव करनपुर निवासी मोहम्मद सजर को गिरफ्तार किया।

आरोपियों के पास से चोरी की एक स्कूटी, एक बाइक और 2 किलो 250 ग्राम चरस बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपी आजाद ने बताया कि जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद वह नशे के सामान की तस्करी ओर वाहन चोरी का काम शुरू कर दिया। 

जो चरस उन दोनों के पास से बरामद हुई उसे मुनाफा कमाने के लिए एक व्यक्ति से खरीदा था। आरोपी ने यह भी बताया जो बाइक उसके पास बरामद हुई है उसे सजर के साथ मिलकर 13 मई को दोपहर के समय पीर का बाजार से चोरी किया था।

जो स्कूटी बरामद हुई है उसे आरोपी सजर ने अपने दूसरे साथी दुर्गा मंदिर पुतलीघर रोड मझोला निवासी राहुल के साथ मिलकर 27 मार्च को बुद्धि विहार स्थित गोदाम से चोरी की थी। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी शातिर बदमाश है। आरोपी आजाद के खिलाफ मझोला, कटघर व अन्य थानों में 13 और सरज के खिलाफ 14 मुकदमें दर्ज हैं।

2021 में आरोपियों ने कुछ दिन के अंदर ही चेन और मोबाइल लूट की पांच वारदातों को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। तभी से दोनों जेल में बंद थे। कुछ समय पहले ही दोनों जमानत पर बाहर आए थे। दोनों को फिर से वाहन चोरी और एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- मुरादाबाद में एसडीओ से वसूली की कोशिश, युवती ने दी झूठे मुकदमे की धमकी

संबंधित समाचार