मुरादाबाद में एसडीओ से वसूली की कोशिश, युवती ने दी झूठे मुकदमे की धमकी
मुरादाबाद, अमृत विचार: बिजली विभाग के एसडीओ को दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी देकर एक युवती और उसके परिवार ने 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। एसडीओ के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवती, उसके भाई, मामा और एक अन्य रिश्तेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
जनपद के बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के इकबाल नगर पटवारियान निवासी मोहम्मद अफजल ने मझोला थाने में कुंदरकी के चकफाजलपुर निवासी तबिंदा उर्फ गोशिया, उसके भाई अल्तमश, मामा, एक रिश्तेदार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जिसमें मो. अफजल ने बताया कि उनके दिव्यांग भाई शावेज अल्वी बिजली निगम में एसडीओ हैं। वह दिल्ली रोड स्थित हाईडिल कॉलोनी में सरकारी आवास में रहते हैं।
उनका कहना है कि फोन के जरिए उनके भाई की जान पहचान तबिंदा उर्फ गोशिया से हो गई थी। इसके बाद दोनों के बीच शादी की बातचीत हुई थी। आरोप है कि 30 मार्च को आरोपी युवती, अपने भाई, मामा और एक अन्य रिश्तेदार के साथ शावेज के आवास पर पहुंच गई और 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रकम न देने पर आरोपी दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर चले गए।
इसकी जानकारी मिलने पर एसडीओ के परिजन मुरादाबाद पहुंच गए और वह युवती के घर चकफाजलपुर गए। वहां लोगों की मौजूदगी में बातचीत हुई। आरोप है कि इस दौरान भी उनसे रंगदारी मांगी गई। पीड़ित एसडीओ और उनके परिवार के लोगों ने बिजली निगम के अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दी।
सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराई जा रही है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- मुरादाबाद: Viral Video...बीच सड़क पर जमकर हुई मारपीट, कार और ट्रक की साइड लगने पर विवाद
