बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी, नेपाल सीमा पर चलाया जा रहा विशेष अभियान
गोण्डा। उत्तर प्रदेश में एच-5 एवियन इन्फ्लूएजां वायरस (बर्ड फ़्लू) की दस्तक के मद्देनजर देवीपाटन मंडल की भारत- नेपाल सीमा पर विशेष सतर्कता बरतते हुये सीमावर्ती इलाकों में कुक्कुट उत्पादों के अभियान चलाकर नमूने लिये जा रहे हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश कुमार ने शुक्रवार को यूनीवार्ता को बताया कि मंडल के श्रावस्ती, बहराइच और बलरामपुर जिले नेपाल सीमा से सटे हुये हैं। तीनों जिलों की खुली 243 किलोमीटर नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों में संचालित पोल्ट्री फार्म्स, मुर्गी फार्मों व अन्य माध्यमों से बिक्री करने वाले कुक्कुट उत्पादों के सीमापार से आयात-निर्यात के दृष्टिगत सभी फार्म मालिकों को बर्ड फ़्लू की आशंका को लेकर स्पष्ट चेतावनी देते हुये पक्षियों में पाये जाने वाली जानलेवा बीमारी के सम्बंध में जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा सभी फार्मों व चिकन सेंटर्स पर जांच टीमें सैंपलिंग करने में जुटी हैं।
उन्होंने बताया कि फिलहाल मंडल में बर्ड फ़्लू का कोई केस नहीं मिला हैं। यदि किसी प्रकार से बर्डफ़्लू फैलने की आशंका प्रबल हुई तो तत्काल प्रभाव से नेपाल से कुक्कुट उत्पादों के आयात-निर्यात कर प्रभावी रोक लगा दी जायेगी।
