आजमगढ़: दबंगों ने बुजुर्ग महिला को मारी गोली, मौत
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में दामाद से झगड़ा होने के बाद बीच बचाव करने गयी महिला को शुक्रवार दिनदहाड़े दबंगों ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी। मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन पहुंचे, जिन्होंने घटना की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के नाउपुर गांव की है जहां आज अपनी ससुराल आए दामाद संजू की गाड़ी किसी से टकरा गयी, जिसको लेकर विवाद होने लगा ,शोरगुल सुनकर बीच बचाव करने पहुंची संजू की सास रामा देवी (56) की दबंगों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने प्रथम दृष्टया गाड़ी की टक्कर होने का विवाद पाया है । विवाद के बारे में मृतका के बेटे कृष्ण ने बताया कि उसके जीजा संजू जिनकी बाजार से आ रहे थे। जीजा की गाड़ी लड़ गई थी। जिसके बाद मामले की जानकारी मिलने पर मेरी मां वहां गई।
जहां पर विरोधियों ने मारपीट के साथ मां को गोली मार दी। क्षेत्र में तनाव है ,पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है । फिलहाल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है । गठित हुई पुलिस टीम में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है ।
