कासगंज: सड़क हादसे में पीआरडी जवान की मौत...एक दिन बाद आनी थी बेटी की बारात

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कासगंज, अमृत विचार। शुक्रवार की सुबह एक पीआरडी जवान की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। हादसा बदायूं मार्ग पर सोरों जी स्पोर्ट्स स्टेडियम के समीप हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पीआरडी जवान सुरेश बाबू (50) पुत्र ठाकुरदास निवासी नगला भम्मी थाना सोरों अपने साथी होमगार्ड सुनील निवासी नगला खंजी के साथ ड्यूटी करके अपने घर वापस जा रहे थे। स्पोर्ट्स स्टेडियम के समीप दोनों को ही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें दोनों को गंभीर घायल हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल से दोनों ही घायलों को गंभीर हालत देखते हुए अलीगढ़ रेफर किया गया। 

अलीगढ़ ले जाते समय रास्ते में पीआरडी जवान सुरेश बाबू ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सोरों जी थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। जिला युवा कल्याण महिपाल सिंह ने बताया मृतक को जो सरकार की तरफ से योजनाएं होती हैं उनका लाभ मिलेगा। 

मृतक पीआरडी जवान सुरेश के भाई शेरसिंह ने बताया कि शनिवार को उनकी बेटी आरती की बारात गांव में आने थी। हादसे में उनकी मौत से खुशी वाले घर में मातम हैं। बेटी आरती, बेटा गोपाल, राजबहादुर व शिवकुमार और उनकी पत्नी कमलेश का रो रो कर बुरा हाल है। जहां कुछ समय पहले खुशियों का माहौल था वहां परिवार में कोहराम मच गया।

संबंधित समाचार