बाराबंकी: ससुरालियों ने विवाहिता को पीट-पीटकर किया अधमरा, जानें पूरा मामला
हैदरगढ़/बाराबंकी, अमृत विचार। कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र में ससुरालियों ने विवाहिता को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। मारपीट का कारण तलाक के कागजों पर हस्ताक्षर करना न बताया जा रहा है। ससुराल से किसी तरह जान बचाकर भागी युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम मवैय्या खुर्द गांव निवासी श्रवण कुमार मिश्र ने अपनी बेटी चांदनी का विवाह दो वर्ष पहले पड़ोस के गांव शाहपुर भक्तन निवासी शुभम तिवारी पुत्र रामकुमार के साथ किया था। पिता का आरोप है कि विवाह के कुछ दिन बाद ही कम दहेज को लेकर ससुराल वालों ने मारना पीटना शुरू कर दिया। इसके चलते वह छः माह पहले बेटी को मायके ले आया था।
बताया कि ससुराल वालों ने तलाक का मुकदमा न्यायालय में दाखिल किया है। ससुरालीजनों ने गुरुवार को मायके से मिले सोने-चांदी के आभूषण वापस देने के बहाने अपने घर बुलाया। पुत्री चांदनी जेवर के लिए शाहपुर भक्तन गांव पहुंची। जहाँ उसके पति व ससुर आदि ने तलाक के कागजातों पर जबरन हस्ताक्षर कराने का प्रयास किया। मना करने पर धारदार हथियार से सभी लोगों ने हमला कर दिया।
पिता के अनुसार ससुरालीजन विवाहिता को जान से मार डालना चाहते थे परन्तु तभी वहां से एक ई रिक्शा गुजर पड़ा। लहूलुहान चांदनी की फरियाद पर ई रिक्शा चालक उसे लेकर बारा टोल प्लाजा पहुंचा। सूचना मिलने पर पिता बेहोशी हालत में बेटी को लेकर सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचा। देर रात थाने में तहरीर दी गई है। कोतवाल अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन की जा रही है।
