चालक व परिचालक की तलाश में लगी दो राज्यों की पुलिस : आरोपितों ने बंद किया मोबाइल

चालक व परिचालक की तलाश में लगी दो राज्यों की पुलिस : आरोपितों ने बंद किया मोबाइल

मोहनलालगंज स्थित किसान पथ पर एसी स्लीपर बस अग्निकांड में पांच मौत का मामला

AC sleeper bus fire incident:  मोहनलालगंज के किसान पथ स्थित हरिकंशगढ़ी में गुरुवार सुबह हुए बस अग्निकांड में पांच मौत के मामले में चालक और परिचालक फरार चल रहे है। दोनों की तलाश में यूपी और बिहार की पुलिस टीमें लगी हैं। दोनों राज्यों की पुलिस एक दूसरे से जरूरी जानकारी साझा कर रही हैं। डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के नेतृत्व में दो टीमें आरोपियों की तलाश में लगाई हैं। दोनों के मोबाइल बंद रहे हैं। पुलिस करीबी रिश्तेदारों परिचितों के घरों पर दबिश दे रही है।

मोहनलालगंज पुलिस अब बिहार के बेगूसराय पुलिस से संपर्क कर आरोपी चालकों के परिजन और उनके घर के पते का ब्योरा जुटा रही है। इसके साथ ही ट्रैवेल प्वाइंट एजेंसी के दिल्ली और बेगूसराय के बखरी स्थित आफिस में पुलिस टीम भेज जा रही है। पुलिस टीम वहां जाकर मालिक और कर्मचारियों के संबंध में जानकारी जुटाएगी। इसके साथ ही सर्विलांस टीम ट्रैवेल एजेंसी के मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लेकर तफ्तीश कर रही है। वहां के मैनेजर की काल डिटेल्स का ब्योरा जुटा रही है। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि चालक, हेल्पर और मालिक के खिलाफ रामबालक की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।बस में करीब 80 सवारियां भरी थी। दोनों ने अपना केबिन भी बंद कर दिया था।

इसके अलावा बस की बाडी से छेड़छाड़ कर दोनों इमरजेंसी गेट बंद कर उसके आगे सीटे लगा दी थी। बस में शार्ट सर्किट से आग लगी थी। अग्निकांड के दौरान सीतामढ़ी रुणी सैदपुर के गमवारा के रहने वाले देवराज (04) पुत्र राम बालक उसकी दो साल की बहन साक्षी, समस्तीपुर मधेपुर हसनपुर लख्खी देवी (55) उनकी बेटी सोनी (26) और बेगूसराय डिहात के रहने वाले मधुसूदन कुमार (19) की मौत हो गई थी। हादसे के बाद चालक और हेल्पर बस छोड़कर भाग निकले थे।

इमरजेंसी पर बना ली थी सीट

बस मालिक ने अतिरिक्त कमाई के लिए इमरजेंसी गेट को भी बंद कर दिया था। वहां पर अतिरिक्त सीट बनवा दी थी। जिस पर यात्रियों को सोने की सुविधा उपलब्ध कराई थी। मालिक की इसी लापरवाही के कारण अग्निकांड के समय बस का इमरजेंसी फाटक नहीं खुला था। जिसके कारण दो भाई-बहनों, मां-बेटी समेत पांच की मौत हो गई। सभी सवारियों के सारे जरूरी सामान जलकर राख हो गये थे।

25 बसों को किया सीज, नौ बस मालिकों के खिलाफ की कार्रवाई

कल्ली पश्चिम स्थित किसानपथ पर हादसे के बाद शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस ने परिवहन टीम के साथ मिलकर अभियान चलाया। इस दौरान 25 बसों को सीज किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने बताया कि अभियान पालिटेक्निक, कमता, बाराबिरवा और कानपुररोड पर चलाया गया है। इस दौरान नौ बस मालिकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें:- Lucknow News : समिट बिल्डिंग में नशे में धुत युवक-युवतियों का हंगामा, दरोगा से हाथापाई