नैनीतालः पिता-पुत्री की विषपान से संदिग्ध मौत, अलग-अलग घरों में मिले शव

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

नैनीताल, अमृत विचार। जनपद मुख्यालय के निकटवर्ती, कालाढुंगी रोड पर स्थित बजून के निकटवर्ती ग्राम ग्वाला बजून में पिता-पुत्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी। दोनों के निष्वेत शरीर 300 मीटर दूर अलग-अलग घरों में पड़े मिले। दोनों को बीडी पांडे अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक्तों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह ग्वाला बजून गांव में 21 वर्षीय भावना जोशी अपने घर के कमरे में बिस्तर पर और उसके पिता 45 वर्षीय गोपाल दत्त जोशी यहां से लगभग 300 मीटर दूर स्थित अपने पिता के घर की रसोई में जमीन पर निष्वेत पड़े मिले। पिता के मुंह से काफी मात्रा में सफेद झाग निकल रहा था। ग्रामीण दोनों को बीडी पांडे अस्पताल लाए , जहां चिकित्सकों ने मृत्यु का कारण संदिग्ध विषपान बताते हुए दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आवश्यक औपचारिक कार्रवाई कर शव को पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिये भिजवाया।


बताया जा रहा है कि पिता-पुत्री गांव में एक घर में रहते थे। शुक्रवार रात्रि पिता और पुत्री के बीच पहले अपने घर में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में पुत्री ने विषपान कर लिया और उसकी मौत हो गयी। इससे घबराया हुआ उसका पिता रात्रि लगभग 10 बजे स्वयं भी विषपान कर लगभग 300 मीटर दूर स्थित अपने वृद्ध पिता के घर में गया और वहां रसोई के कमरे में निष्वेत होकर गिर गया। घटना का पता शनिवार सुबह चला। मृतका डीएसबी परिसर नैनीताल बीए में अंतिम सेमेस्टर की छात्रा थी, जबकि पिता किसान थे।

 

संबंधित समाचार