रामपुर: दहेज नहीं मिलने पर बौखलाया शौहर...शादी के 10 दिन बाद दिया तलाक

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर/स्वार, अमृतविचार। दहेज में दो लाख रुपये और कार नहीं मिलने पर पति ने पत्नी को शादी के 10 दिन के बाद तलाक दे दिया। ससुरालियों ने महिला को भगा दिया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति सहित 10 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

स्वार थाना क्षेत्र के गांव धर्मपुर निवासी नजराना का कहना है। उसका निकाह टांडा के नयागांव निवासी आसिफ से 10 दिन पहले हुआ था। मायके वालों ने दस लाख रुपये खर्च किए थे। उसके बाद वह विदा होकर ससुराल आ गई थी। कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक रहा। लेकिन उसके बाद ससुराल वालों ने उससे दो लाख रुपये और कार की मांग कर दी। मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने 9 मई 2025 को महिला से घर से निकाल दिया। उसके बाद महिला मायके आ गई। जहां उसने सारा मामला परिजनों को बताया। 

फिर गांव में 10 मई को पंचायत बैठी। ससुराली बहू को बुला लाए। तीन दिन के बाद फिर से ससुरालियों ने उसको भगा दिया। वह मायके आ गई। आरोप है कि 14 मई को ससुराली उसके घर पहुंच गए। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसको पीट दिया। पति ने तलाक दे दिया। पीड़िता थाने गई, उसने पति सहित ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दी। जिसके आधार पर स्वार थाना पुलिस ने पति आसिफ अली, इशहाक अहमद, फालतून, गुड्डू, मोसिम, हिना, साबिया, कयूम जहां, गुलफ्शा, शरमीन जहां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

संबंधित समाचार