दिल्ली के पहाड़गंज में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत, एक घायल
नई दिल्ली। नई दिल्ली के पहाड़गंज क्षेत्र में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा ढह गया। इस दुर्घटना में दो लोगों की जान चली गई, जबकि एक अन्य घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत एवं बचाव कार्य में दमकल विभाग की चार गाड़ियां, पुलिस बल और नागरिक सुरक्षा दल मौके पर तैनात किए गए।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि जिस इमारत का निर्माण कार्य चल रहा था, उसमें पिछले कुछ दिनों से लगातार खुदाई का कार्य किया जा रहा था। बेसमेंट के लिए गहरी खुदाई की जा रही थी, लेकिन कोई सुरक्षा इंतजाम नज़र नहीं आ रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी कहा कि श्रमिक बिना हेलमेट और सुरक्षा उपकरणों के काम कर रहे थे। प्रशासन अब यह जांच कर रहा है कि क्या निर्माण कार्य के लिए उचित अनुमति ली गई थी या नहीं, और क्या सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था।
