कानपुर : नए सत्र के लिए डिग्री कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, डीएवी व अर्मापुर पीजी कॉलेज में ऑफ लाइन आवेदन
Admission process for degree colleges starts for new session : नए सत्र के लिए डिग्री कॉलेजों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। युवा समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण के साथ ही महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। शहर के में पीपीएन कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों में ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसी तरह डीएवी में आवेदन करने आने वाले युवाओं को ऑनलाइन पंजीकरण की भी सुविधा दी गई है।
शहर के प्रमुख पीपीएन कॉलेज, वीएसएसडी कॉलेज, अर्मापुर पीजी कॉलेज, डीएवी कॉलेज सहित अन्य महाविद्यालयों में प्रवेश की गतिविधियां शुरू हो गई हैं। सबसे ज्यादा गतिविधियां बीए, बीकॉम व बीएससी की सीटों को लेकर हैं। इन सीटों में बारहवीं पास करने वाले विद्यार्थी अपना दावा करने के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कराना शुरू कर दिया है। उधर डिग्री कॉलेजों की ओर से भी कॉलेज परिसर में नया कदम रखने वाले विद्यार्थियों के लिए खास सहूलियत दी गई है। डीएवी कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ा एक केंद्र बनाया गया है। इस केंद्र में प्रवेश के लिए ऑनलाइन सभी प्रक्रिया विद्यार्थियों को निशुल्क दी जा रही है। यहां पर प्रवेश के लिए आने वाले युवाओं को समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण के साथ ही सभी तरह की ऑनलाइन प्रक्रिया कॉलेज की ओर से निशुल्क पूरी कराई जाएगी।
पीपीएन में 960 सीटों पर दावा
पीपीएन डिग्री कॉलेज में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के तहत स्नातक की 960 सीटों पर युवा अपना दावा कर रहे हैं। इनमें बीए 350, बीएससी 350 व बीकॉम 140 व 120 सीटें बालिकाओं के लिए सेल्फ फाइनेंस के रूप में उपलब्ध हैं। इस कॉलेज में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 3 जून तक हैं। कॉलेज से 19 से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी इस दिन से युवाओं को अपने प्रपत्र लाकर दिखाना होगा।
सबसे अधिक 2510 सीट
शहर में डीएवी कॉलेज में शहर में किसी भी डिग्री कॉलज के मुकाबले सबसे अधिक बीएससी की 2510 सीटों पर युवा अपना दावा कर रहे हैं। समर्थ पोर्टल पर पंजीयन के बाद कॉलेज की वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकेगा। बीए के अलावा यहां पर बीकॉम की 1280, बीए की 1280 सीटे मौजूद हैं। कॉलेज में पहले आओ पहले आओ के आधार पर प्रवेश लिए जा रहे हैं।
वीएसएसडी में सीधे प्रवेश
वीएसएसडी कॉलेज में 1 मई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया 31 मई तक चलेगी। कॉलेज की ओर से बताया गया कि समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण के बाद युवा स्नातक की सीटों पर अपना दावा कर सकेंगे। कॉलेज में बीए की 6 सौ, बीकॉम की 4 सौ बीएससी की 480 सीटों पर सीधे प्रवेश की सुविधा मौजूद हैं।
कॉलेज जाते ही प्रवेश
अर्मापुर पीजी कॉलेज में एक मई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कॉलेज की ओर से बताया गया कि प्रवेश के लिए बीए की 840 सीटों पर सीधे प्रवेश दिए जा रहे हैं। सीधे प्रवेश के लिए बीकॉम की 240 सीटों पर भी आवेदन लिए जा रहे हैं। कॉलेज में पहले आओ और पहले आओ के आधार पर ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया अपनाई गई है। ऑनलाइन पंजीकरण के बाद कॉलेज आने पर सीधे प्रवेश दिया जा रहा है।
एक पटल की सुविधा
ब्रह्मानंद कॉलेज में छात्रों को एक ही पटल पर पूरी प्रवेश प्रक्रिया अपनाने की सुविधा मिली है। कॉलेज में बीएससी मैथ व बायो की 9 सौ सीटों पर प्रवेश लिए जा रहे हैं। बीएससी कंप्यूटर साइंस की 120 व बीएससी बॉयोटेक की 120 सीटें भी प्रवेश के लिए खुली हैं। इनके अलावा बीकॉम की 360 सीटों पर युवा समर्थ पोर्टल में पंजीकरण के बाद प्रवेश ले सकेंगे।
यह भी पढ़ें:-कानपुर : 141 करोड़ से अत्याधुनिक बनेंगी शहर की 3 और सड़कें
