IPL 2025: वढेरा और शशांक का अर्धशतक, पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने रखा 220 रन का लक्ष्य
जयपुर। पंजाब किंग्स ने नेहाल वढेरा (70 रन) और शशांक सिंह (नाबाद 59 रन) के अर्धशतकों की मदद से रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट पर 219 रन बनाए। वढेरा ने 37 गेंद की पारी में पांच चौके और पांच छक्के जड़े। शशांक सिंह ने 30 गेंद की नाबाद पारी के दौरान पांच चौके और तीन छक्के जमाए। राजस्थान रॉयल्स के लिए तुषार देशपांडे ने दो विकेट जबकि क्वेना मफाका, रियान पराग और आकाश मधवाल ने एक एक विकेट झटका।
पंजाब किंग्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 59वें मैच में टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद अय्यर ने कहा कि विकेट अच्छा दिख रहा है। ईमानदारी से कहूं मौका मिलने पर बहुत उत्साहित हैं। हम सभी अवसरों का सर्वश्रेष्ठ उपयोग करने की प्रयास कर रहे हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
राजस्थान रॉयल्स (एकादश):- यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल और फजलहक फारूकी।
पंजाब किंग्स (एकादश):-प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मिशेल ओवेन, नेहल वढेरा, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह ओमरजई, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल
यह भी पढ़ेः क्रिकेट में अच्छा होना और लगातार अभ्यास करना निश्चित ही सफलता दिलाएगाः राहुल द्रविड़
