लखीमपुर: जमीनी रंजिश में युवक को मारी गोली, घायल की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

धौरहरा, अमृत विचार: थाना ईसानगर क्षेत्र में अपने प्लॉट की देखरेख करने जा रहे एक युवक को पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने घेर लिया और उसे गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सरेराह हुई वारदात से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे परिजन अस्पताल लाए, जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। 

ईसानगर थाना क्षेत्र के गांव पलिहा निवासी रजनीश कुमार ने बताया कि उसका भाई त्रिभुवन लाल (40) पुत्र मान शनिवार की रात करीब नौ बजे घर से ईसानगर रोड़ स्थित कैलाश चन्द्र गिरि के पेट्रोल पंप के पास अपने प्लाट की रखवाली करने जा रहा था। तभी पहले से घात लगाकर बैठे आरोपी प्रेमचंद्र, अवधेश, और नीलेश निवासी कबिरहा थाना ईसानगर ने भाई को घेर लिया और मारने पीटने लगे। इसी दौरान आरोपी प्रेमचंद्र ने तमंचे से भाई त्रिभुवन को गोली मार दी, जिससे उनका भाई लहूलुहान होकर वहीं गिर गया।

मरा समझ कर आरोपी मौके से भाग निकले। गोली की आवाज सुनकर राहगीरों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। सूचना पर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची। खून से लथपथ त्रिभुवन को सीएचसी ईसानगर भेजा, जहां से डाक्टर ने हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक ईसानगर देवेंद्र कुमार गंगवार ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना की जा रही है। घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। 

ये भी पढ़ें- लखीमपुर: हाईवे पर बनी पुलिस पिकेट में घुसी डीसीएम, भवन ध्वस्त, कई बाइकें क्षतिग्रस्त

संबंधित समाचार