Bareilly: सोशल मीडिया पर बच्चों का अश्लील वीडियो पोस्ट करने वाले पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर बच्चों से जुड़ा अश्लील वीडियो डालने वाले आरोपी के खिलाफ सिपाही ने साइबर क्राइम पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसकी शिकायत केंद्र सरकार के साइबर क्राइम पोर्टल के जरिये मिली थी। इसके बाद जांच पूरी कर आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश कर रही है। आरोपी की पहचान फरीदपुर के गांव गौसगंज सराय निवासी दफ़्तर खान के रूप में हुई है।

दफ्तर खान पर आरोप है कि उसने अपने फेसबुक अकाउंट से बच्चों से जुड़ा आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया था। यह वीडियो सोशल मीड़िया पर वायरल न हो, इसके लिए जांच टीम ने वीडियो का लिंक ब्लॉक करवाया है। साइबर सेल ने फेसबुक अकाउंट और वीडियो अपलोड के समय इस्तेमाल किए गए आईपी एड्रेस की जांच की। यह आईपी एड्रेस जिओ कंपनी से जुड़ा हुआ निकला।

कंपनी से मिली जानकारी के आधार पर पुष्टि हुई कि यह इंटरनेट कनेक्शन और मोबाइल नंबर दफ्तार खान के नाम पर है। मामले की पुष्टि के बाद साइबर क्राइम मुख्यालय, लखनऊ ने बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य को पत्र भेजकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर सिपाही विजय कुमार सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

 

संबंधित समाचार