बरेली: तुमने मेरी भावनाओं से खेला... महिला की वजह से बेकरी संचालक ने दी थी जान
बरेली, अमृत विचार: कोतवाली थाना क्षेत्र में बेकरी संचालक ने दोस्त के होटल में फंदा लगाकर जान देने से पहले अंग्रेजी में सुसाइड नोट लिखा था। जो पुलिस को बरामद हुआ है। उसने मोहल्ले में ही रहने वाली एक विवाहिता महिला को बेवफा बताते हुए लिखा कि तुमने मेरी भावनाओं से खेला, अब मैं जा रहा हूं। पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। उधर, बेकरी संचालक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया गया।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला बानखाना कोहाड़ापीर निवासी आगाज (28) ने शनिवार शाम मालगोदाम रोड स्थित अपने दोस्त जीशान अहमद के होटल सिटी ग्रांड में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। होटल संचालक जीशान अहमद का कहना था कि आगाज अक्सर होटल में आराम करने आ जाता था। वह शनिवार को भी किसी वक्त आकर होटल के खाली पड़े कमरा नंबर 201 में चला गया।
शाम करीब सात बजे वह होटल आए तो उसकी स्कूटी बाहर खड़ी देखी। उन्होंने आगाज को तलाश किया तो कमरा नंबर 201 अंदर से बंद मिला। आवाज देने पर भी कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए पूरे कमरे को खंगाला।
सुसाइड नोट में लिखा- आई लव यू...
पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार सुसाइड नोट में आगाज ने मोहल्ले की ही एक विवाहित महिला पर भावनात्मक धोखा देने का आरोप लगाया है। युवक ने लिखा कि महिला ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन बाद में उसे ठुकरा दिया, जिससे आहत होकर वह यह कदम उठा रहा है। साथ ही लिखा कि उसने जो भी कमाया सब उसे दे दिया। उसने वादा किया था कि वह अपने पति को तलाक दे देगी। मगर उसने ऐसा नहीं किया। ऐसे में अब उसके पास मरने के शिवा कुछ बचता नहीं। आई लव यू।
साथ में लाया था रस्सी, लटकने के बाद टूटी
पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो पता चला कि आगाज दोपहर के समय स्कूटी से होटल आया और अपने साथ नायलॉन की रस्सी लेकर आया था। उसी रस्सी को उसने आत्महत्या के लिए पंखे में बांधा। हालांकि लटकने पर रस्सी टूट गई थी और वह बेड पर गिर गया था, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस के अनुसार परिजनों ने बताया कि आगाज पिछले कुछ समय से अवसादग्रस्त था। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है और कॉल डिटेल रिकॉर्ड व चैटिंग की जांच कर रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों की पुष्टि की जा सके।
ये भी पढ़ें- बरेली: झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत, अगले 7 दिन बारिश का पूर्वानुमान
