12 मकान मालिकों पर कार्रवाई, 293 लोगों का सत्यापन

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : सत्यापन न कराने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इस बार यह अभियान लालकुआं से लेकर काठगोदाम तक चलाया गया। किराएदारों का सत्यापन न कराने वाले 12 मकान मालिक पकड़ में आए। 293 लोगों का सत्यापन किया गया। इस दौरान 1 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया।   

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में निवास कर रहे किरायेदारों, बाहरी व्यक्तियों, दुकानदारों, होटलों, ढाबों और निर्माण स्थलों पर कार्यरत श्रमिकों का सत्यापन कराया जा रहा है। इसी के तहत 18 मई को सत्यापन और चेकिंग अभियान चलाया गया। कुल 293 लोगों का सत्यापन किया गया और सत्यापन न कराने पर 51 व्यक्तियों पर पुलिस अधिनियम के तहत 9750 रुपये जुर्माना वसूला गया। लालकुआं में 6 और काठगोदाम में 6 मकान मालिकों का चालान करते हुए 1,20,000 रुपए जुर्माना लगाया गया। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने लोगों से अपील की है कि किरायेदारों, कामगारों, घरेलू सहायकों और बाहरी व्यक्तियों का समय से सत्यापन कराएं। सत्यापन न कराना दंडनीय अपराध है।

मंदिर से लेकर बस अड्डे तक खंगाला चप्पा-चप्पा
हल्द्वानी : पहलगाम में आतंकी हमले के बाद जिले में सर्तकता बढ़ा दी गई है। इसके तहत हर रोज सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। रविवार को भी डॉग स्क्वाड की टीम ने संदिग्ध स्थानों की गहनता से तलाशी ली। थाना कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र के कालीचौड़ मंदिर, बेलबाबा मंदिर, रोडवेज बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, हल्द्वानी बाजार और काठगोदाम रेलवे स्टेशन क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। एसएसपी ने बताया कि डॉग स्क्वायड की भूमिका अपराध की रोकथाम एवं साक्ष्य संकलन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।

संबंधित समाचार