लखीमपुर खीरी: चलती ट्रेन पर चढ़ने के प्रयास में युवक की गिरकर मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। लखीमपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की दोपहर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते समय युवक का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया। इससे उसका एक पैर कट गया। जीआरपी ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।
 
हरदोई जिले के थाना पाली के गांव सहजनपुर निवासी नितिन मिश्रा (45) पुत्र अंजनी मिश्रा ट्रेन से कहीं जा रहे थे। वह लखीमपुर प्लेटफार्म पर खड़े थे। इसी दौरान ट्रेन संख्या 55083 दोपहर करीब एक बजे स्टेशन पहुंची। बताते हैं कि ट्रेन रुक पाती। इससे पहले ही नितिन ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास करने लगा। इसी बीच उनका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे आ गया। हादसे में घायल नितिन का एक पैर कट गया।

मौके पर पहुंची जीआरपी ने  उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कुछ देर बाद नितिन की मौत हो गई। जीआरपी प्रभारी रामसहाय ने मृतक के परिजनों को सूचना दी है। शव सिविल पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

संबंधित समाचार