कोलकाता-कानपुर-दिल्ली उड़ान के लिए एयर इंडिया ने स्वीकृत मांगा
नागरिक उड्डयन मंत्रालय से मांगी इजाजत, 186 सीटर विमान भरेगा उड़ान, एक दशक पूर्व दिल्ली-कानपुर-कोलकाता के मध्य स्पाइस जेट की सेवा थी
कानपुर : शहरवासियों के लिए खुशखबरी है, कानपुर से कोलकाता के लिए जल्द ही एयर इंडिया का विमान कानपुर से उड़ान भरेगा। एयर इंडिया अपने 186 सीटर विमान को सेवा में लगाने की तैयारी में है जिसके लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय से उड़ान की स्वीकृत मांगा है।
लखनऊ अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रनवे पर चल रहे कार्य के चलते दिन में उड़ान बंद चल रही है। ऐसे में संभावनाएं तलाशने के लिए एयर इंडिया ने कानपुर एयरपोर्ट और रनवे पर निरीक्षण किया और एयर इंडिया अधिकारी संतुष्ट हो गए कि कानपुर से उड़ान शुरु की जा सकती है। अब कानपुर से एयर इंडिया कोलकाता के लिए उड़ान भरेगी। बताते चलें कि कानपुर से फ्लाइट से कोलकाता का रास्ता मात्र ढाई घंटे का है, ट्रेन से जाने में 15 घंटे तक लग जाते हैं। फर्स्ट एसी ट्रेन का किराया फ्लाइट के किराये के बराबर होता है। कानपुर से चमड़ा उद्योग समेत कई प्रकार के कारोबार कोलकाता से होते हैं लेकिन सीधी उड़ान नहीं होने के कारण लोगों को वाया लखनऊ जाना पड़ता है जिससे काफी समय बर्बाद होता है। बताते चलें कि कानपुर से अभी इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद के लिए उड़ान भर रही है।
बताते चलें कि एक दशक पूर्व दिल्ली-कानपुर-कोलकाता के मध्य स्पाइस जेट का 186 सीटर विमान उड़ान भरता था। ये विमान दिल्ली में ही फुल हो जाता था जिससे कानपुर वालों को सीट नहीं मिलती थी लेकिन तत्कालीन केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कानपुर के लिए अलग से कोटा निर्धारित करा दिया था लेकिन एक दिन बारिश के दौरान ये विमान रनवे पर दिल्ली से आकर लैंडिंग के दौरान फिसल गया और रनवे के बगल में पड़ी बालू में धंस गया। उसके बाद ये विमान कई दिनों तक कानपुर में ठीक होने के लिए खड़ा रहा और फिर स्पाइस जेट ने कोलकाता सेवा बंद कर दी।
यह भी पढ़ें:- बांग्लादेश पर प्रतिबंध से चमकेगा वस्त्र उद्योग : कारोबारियों ने डोमेस्टिक बाजार बढ़ने की जताई संभावना
